पीड़ित परिवार की सहायता करना सरकार की जिम्मेदारी–जनक्रांति एकता मंच ।
😊 Please Share This News 😊
|
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के खादराबाद के समीप 4 दिन पूर्व 11 अगस्त को हुई बाइक एवं बोलेरो कार की दुर्घटना में एक ही परिवार के बाइक सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिवार के मुखिया रामनिवास जाटव एवं उनके बडे़ पुत्र एवं पुत्रवधू दो बच्चों की दर्दनाक दुर्घटना से काल के गाल में समा गए। जानकारी मिलने पर जनक्रांति एकता मंच का प्रतिनिधिमंडल नवनीत गाँधी समाज सेवक के नेतृत्व में उनके गांव जुनावई क्षेत्र के उमरा गांव में पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर सांत्वना व्यक्त की। परिवार की आर्थिक हालत को देखकर चिंता व्यक्त करते हुए संगठन के अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा जनता की हर संभव मदद करना सरकार की जिम्मेदारी है। पीड़ित परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।सरकार एवं जनप्रतिनिधियों को पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख की आर्थिक मदद एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए क्योंकि परिवार का कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं रहा तो परिवार का लालन पालन कैसे होगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे समाज सेवक नवनीत गाँधी ने बताया में सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते अपना फर्ज निभाते हुए पीड़ित परिवार के लिए हर संभव मदद दिलाने के लिए प्रयासरत हूं। आर्थिक मदद एवं छोटे दो बेटियां एक बेटा के आगे के भविष्य हेतु एसडीएम महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से अनुरोध किया की ऐसे समय में परिवार के लिए आगे आकर कुछ ना कुछ मदद जरूर करें।ईश्वर हमारी आपकी सभी की मदद करेगा।जनक्रांति एकता मंच के राजकुमार यादव ने दु:ख व्यक्त करते हुए परिवार के साथ जो घटना हुई है उस क्षति की तो भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन उनकी बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एवं छोटे बेटे की पढ़ाई की जिम्मेदारी किसी कान्वेंट स्कूल में सरकार को उठानी चाहिए। सात लोगों के प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार यादव, मनीष यादव, नवनीत गांधी, पुष्पेंद्र जाटव, सुरेंद्र यादव, सत्यवीर, अवधेश यशपाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |