स्वतंत्रता दिवस पर रीड एलौंग एप पर सर्वाधिक सितारे अर्जित करने वाले छात्रों को सम्मान !
😊 Please Share This News 😊
|
संभल, आज खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रजपुरा जिला सम्भल पर रीड एलोग ऐप पर सर्वाधिक स्टार अर्जित करने वाले होनहार छात्रों व अभिभावकों शिक्षको को बीएसए अनिल सिंह तथा एबीएसए सुल्तान अंसारी ने प्रमाणपत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया जिसमे प्रथम स्थान उच्च प्रथमिक विद्यालय हैमदपुर के कक्षा 7 के छात्र अंकित तथा प्रथमिक विद्यालय डुपट्टा खुर्द के कक्षा 5 के छात्र सुमित ने प्राप्त किया। इस अवसर पर बीएसए अनिल सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहाकि प्रत्येक अध्यापक को कायाकल्प कार्यक्रम मे प्रतिभाग करना चाहिए। एबीएसए सुल्तान अंसारी ने प्रतियोगी छात्रों व एआरपी शाकुल गुप्ता को रजपुरा ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने व नवाचारों के लिए बधाई दी और आगामी 5 सितम्बर को चयनित होने वाले उत्कृष्ट विद्यालय को पुरस्कृत करने की घोषणा की। उ०प्र०महिला शिक्षक संघ की जिला संगठन मंत्री तृप्ति सिंह व जिला कोषाध्यक्ष प्रियंका ने “हरियाली जहाँ खुशहाली वहाँ” कार्यक्रम के अंतर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी को एक पौधा भेंट किया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री( उ०प्र० महिला शिक्षक संघ) तृप्ति सिंह ने देश भक्ति के गीत से कार्यक्रम को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया और उन्होंने उत्तर प्रदेश में महिला शिक्षको के प्रथम संगठन के बारे में बताया व संगठन से ज्यादा से ज्यादा महिला शिक्षकों के जुड़ने का आह्वान किया। एआरपी शाकुल गुप्ता ने नवाचारी शिक्षको को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ऐप से जोड़ने पर शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर अरविंद यादव, वीरसिंह, प्रेरणा शर्मा, अनिल ,देवदत्त शर्मा तथा दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |