नपुंसक कहने पर देवर ने की अपनी डॉक्टर भाभी की हत्या !
😊 Please Share This News 😊
|
■■उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अनिल दत्ता नामक शख्स ने बुधवार को अपनी भाभी व डॉक्टर की उसके क्लीनिक में हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। हिरासत में लिए गए आरोपी ने कहा, “भाभी ने पहले की तरह आज भी मुझे कहा कि नपुंसक जा रहा है…ज़ोर-ज़ोर से हंसती रहीं…मुझे गुस्सा आ गया।” आरोपी से पूछताछ जारी है।
शहर की प्रसिद्ध महिला डॉक्टर सपना दत्ता को उनके ही देवर ने हथौड़े और कैंची से मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी देवर अनिल कुमार दत्ता को हिरासत में ले लिया। हत्यारोपी अनिल कुमार दत्ता के मुताबिक उसकी भाभी नपुंसक होने का ताना मारती थी।
बुधवार की सुबह उन्होंने ऐसा ही किया। इसी से नाराज होकर उसने हथौडे और कैसी से मारकर उनकी हत्या कर दी। डॉक्टर सपना दत्ता शहर की प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ थीं और शहर के पूर्व विधायक रजनीकांत दत्ता की बहू थी। पुलिस का कहना है कि पीड़ित संत रघुवर नगर महमूर नगर की रहने वाली है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी जो रिश्ते में पीड़ित का देवर लगता है उसने हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपी का कहना है कि वो अपने भाभी के नपुंसक के ताने से परेशान था। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इन सबके बीच आरोपी ने खुद अपने गुनाह को कबूल करते हुए बोला कि उसकी भाभी उसे नपुंसक कहकर ताना मारती थीं। वो अपने माता पिता से मिलने के लिए जब उनके घर जा रहा था तो उसकी भाभी ने कहा कि देखो नपुंसक जा रहा है, इसके साथ यह भी कहा कि उसका बड़ा भाई भी नपुंसक है। भाभी के ताने से परेशान होकर उसने हथौड़े और कैंची से अपनी भाभी को मार डाला।■■
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |