सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सांसद संघमित्रा मौर्य को सौंपा ज्ञापन !
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला(संभल), बदायूँ लोकसभा मे लगने बाली नगर पंचायत बबराला मे आज शंकर ज्ञान धर्मशाला मे सामाजिक कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के गड़मान्य व्यक्तियों की एक सभा आयोजित हुई। इसके पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल बदायूँ लोकसभा सांसद संघमित्रा मौर्य से मिला और जो निर्णय मीटिंग मे लिए गए, उनसे संबंधित ज्ञापन सांसद महोदया को दिया।। मीटिंग सुबह 10.00 बजे शंकर ज्ञान धर्मशाला मे आयोजित की गई जिसमें सुरेंद्र शर्मा,नवनीत गांधी,रमेश चन्द्र गुप्ता,प्रवेश कुमार,देवदत्त सिंह,तिलक सिंह आर्य,मा.रमेश चंद्र,नरेंद्र कुमार राघव,रवि गुप्ता,मनोज शर्मा,उमाकान्त शर्मा,सुधा गौतम,रामौतार गुप्ता,अतुल गोयल,खुशालीराम, शिवनारायण शर्मा,रामवीर सिंह,निर्दोष कुमार,सोनू गोयल,नरेन्द्र कुमार,प्रवीन कुमार,शिखर गोयल,अशोक कुमार, रामसरन सिंह,भुवनेश कुमार,हर्षवर्धन, यादराम सिंह,रघुवर दयाल,नीरज कुमार, अंकित बंसल आदि सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता एवं गड़मान्य लोग शामिल हुए। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य था कि राजघाट गंगा मे डूबकर होने बाली असामयिक मृत्यु को किस तरह रोका जाए।
आपको बता दें कि नमामि गंगे योजनान्तर्गत कराए गए कार्य से पुल के नजदीक अथाह गहरे गड्ढे खोदे गए और जबसे गंगाघाट निर्माण और गंगा आरती शुरू हुई है, तबसे अबतक करीब 150 लोगों की डूबने से असामयिक मृत्यु हो चुकी है। मीटिंग मे सुझाव दिए गए कि गंगा में नहाने के स्थान पर लोहे के खंभे और जंजीरों से वेरिकेटिंग की जाए और नमामि गंगे योजनान्तर्गत खोदे गए गड्ढ़ों को पाटकर गंगा में एक निश्चित दूरी तक पक्के घाट का निर्माण किया जाए जिससे गंगा में डूबने से बचाने के लिए स्थायी समाधान हो सके।
इसके बाद मीटिंग में में लिए गए निर्णय की प्रतिलिपि लेकर नवनीत गांधी,रामवीर सिंह शास्त्री, सुरेन्द्र आर्य,शिवनारायण शर्मा,खुशालीराम,मा. रमेश चंद्र आदि लोगों का प्रतिनिधि मंडल T. C. L.(यारा केमिकल लिमि.) जाकर सांसद संघमित्रा मौर्य से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। सांसद महोदया ने इस सम्बंध मे अपनी तरफ से हर सम्भव प्रयास करने व प्रशासन से उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर–चंद्रप्रकाश गुप्ता।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |