सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कूड़े-करकट का लगा अंबार !
😊 Please Share This News 😊
|
जनपद संभल की नगर पंचायत गुन्नौर में 24 जून से सफ़ाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है पूरे क़स्बे में सड़कों पर कूड़ा पड़ा हुआ है जगह जगह नालियों का गंदा पानी सड़को पर आ गया है वहीं कर्मचारियों का कहना है कि हमारे पुराने 11 कर्मचारियों को हटा दिया गया है और नए कर्मचारियों को तय करके लगा दिया है और सफ़ाईकर्मचारियों ने गुन्नौर चेयरमैन ,ई ओ और बाबू पर कम वेतन और समय पर न देने का आरोप लगाया सफ़ाईकर्मचारियों का कहना है कि हमने नगर पंचायत के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को लिखित में अपनी माँगें दे दी हैं पर हमारी मांगों को सुना नहीं जा रहा , जब तक हमारी माँगें पूरी नहीं होती हैं तब तक हम सफ़ाई नहीं करेंगे । सफाई न होने से नागरिकों के अपने मोहल्ले की गलियां उनके लिए नर्क बन गई हैं सड़क पर फेले कूड़े और चौक नालियों के बहते पानी से होकर गुजारना उनकी मजबूरी बन गया है जिन नागरिकों ने शासन प्रशासन की सख्ती और महामारी के चलते मास्क नहीं लगाया। सड़कों पर लगे कूड़े के ढेरों से उठती दुर्गंध ने उन्हें आज नाक मुंह बंद करके निकलने पर मजबूर कर दिया है सवाल यह नहीं कि सफाई कर्मियों की मांगे जायज है या नहीं। सवाल यह है कि नागरिको को इस गंदगी से कब तक निजात मिलती है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |