महाराष्ट्र – डेल्टा वेरिएंट से पहली मौत की पुष्टि !
 
                | 😊 Please Share This News 😊 | 

कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस की वजह से राज्य में हुई पहली मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने अनलॉक के नियम सख्त कर दिए है. दरअसल आज राज्य के रत्नागिरी जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित एक 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई. इसके बाद सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है. राज्य में अब तक डेल्टा+ के 21 मामले सामने आए हैं।
राज्य सरकार ने कहा है कि कोरोना प्रतिबंधों में छूट लोगों के स्वास्थ्य की कीमत पर नहीं दी जाएगी. साथ ही सरकार ने अब कहा है कि सभी टेस्ट आरटीपीसीआर ही होंगे. सरकार का कहना है कि अब वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
एक नए आदेश के मुताबिक ठाणे और पुणे जैसे जिलों में मॉल सहित अन्य सार्वजिक जगहों को खोलने का निर्णय कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है. साथ ही अन्य दुकानें और सार्वजनिक दफ्तर शाम 4 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे।
| व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें | 

 
                         
                                 
                                 
                                
