कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बबराला मे मनाया गया योग दिवस!
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला(संभल) आज दुनिया भर में 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।छह साल पहलें प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया था और देखते ही देखते दुनिया के तमाम देश इस मुहिम में शामिल होकर विश्व योग दिवस बना रहे हैं।
वही कस्बा बबराला में सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 को बाबू राम सिंह कॉलेज में सालों से चल रहीं योग कक्षा पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार योग गुरु स्वामी रामदेव जी के तत्वाधान में पतंजलि परिवार ने 7 वॉ योग दिवस पूर्व की भांति ना करकें शासन-प्रशासन द्वारा अनुमोदित नियमों के अंतर्गत योग का कार्यक्रम नवनीत गाँधी कार्यक्रम प्रभारी की देखरेख में सामाजिक ना करकें ,औपचारिक रूप से अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित किया कार्यक्रम में पतंजलि परिवार के साथ आर्य समाज जनक्रांति एकता मंच बौद्ध धर्म समाज महिला समिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रीय युवा वाहिनी भारतीय जागरूक परिषद प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ एडवोकेट बार एसोसिएशन भारतीय जनता पार्टी के मुख्य पदाधिकारियों को योग शिक्षक सतीश आर्य ने योगासन प्राणायाम कपालभाती अनुलोम-विलोम भ्रामरी योगिंग-जोगिंग ताड़ासन एवं सूर्य नमस्कार आदि प्रणाम कराएं कार्यक्रम प्रभारी नवनीत गाँधी समाज सेवक ने बताया योग को जीवन का हिस्सा बनाइए. वो वर्तमान में भी आपकी मदद करेगा और भविष्य में भी आपकी उर्जा को बढ़ाने का काम करेगा. योग कोरोना से पहले भी मददगार था, कोरोना के बीच भी मददगार था और कोरोना के बाद तो है ही. जैसे हम भोजन और स्वास्थ्य से बंधे हैं योग को भी दिनचर्या के साथ जोड़ें. खुद से खुदा जीवन से जगत शरीर से साधना तक की यात्रा कराता है योग ! शांति पाठ के बाद सभी का आभार व्यक्त करकें कार्यक्रम का समापन किया गया इस समय मुख्य रूप से अखिलेश अग्रवाल चेयरमैन हरिओम गुप्ता रामवीर सिंह शास्त्री तिलक मुनि जगन्नाथ सिंह प्रधानाचार्य शिवराज सिंह यादव विनय वार्ष्णेय इशांत गुप्ता नवनीत गांधी आदि।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |